बदायूं, नवम्बर 1 -- धान खरीद करने में जनपद फेल हो गया है। कई क्रय केंद्रों पर तो धान खरीद की शुरूआत तक नहीं हुई है। खरीद कम होने एवं पंजीकरण न होने पर डीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की है। डीएम ने कहा कि शासन से जारी लक्ष्य को पूरा करें जो रोजाना एवं मंडल के लक्ष्य को पूरा किया जाये। डीएम ने धान खरीद को बेहतर करने को कहहा है। शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में डीएम अवनीश कुमार राय ने धान खरीद की समीक्षा की। डीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में अबतक 319 पंजीकृत किसानों से 2235.41 एमटी धान की खरीद हुई है तथा 533.168 लाख रुपये देय भुगतान के सापेक्ष 356.757 लाख रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है। क्रय संस्था पीसीएफ, पीसीयू एवं यूपीएसएस के 19 क्रय केंद्रों में से 12 क्रय केंद्रों पर गुरुवार को 300 क्विंटल से कम खरीद की गयी है। सात ध...