लखनऊ, अगस्त 26 -- खाद की किल्लत और दिक्कता के बीच समितियों पर यूरिया के लिए अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। वहीं किसानों के नाम पर दूसरों को खाद बेची जा रही है। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम द्वारा बीकेटी और काकोरी की समितियों और निजी खाद विक्रेताओं की जांच के दौरान यह अनियमित्ताएं सामने आयी। साधन सहकारी समिति, महिगवां में टीम के पहुंचते ही किसानों ने बताया कि सचिव उनसे यूरिया की बोरी के लिए 280 रुपए लिए जा रहे हैं। जबकि यूरिया की बोरी का निर्धारित मूल्य 266.50 रुपए है। इस पर किसानों से अधिक वसूली गई धनराशि वापस करायी गई और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। किसानों के नाम पर कर रहे थे फर्जी बिक्री बीकेटी में एसके इंटरप्राइजेज पर खाद वितरण में अनियमितता पाई गई। यहां किसान के नाम पर पीओएस मशी...