सहारनपुर, जनवरी 19 -- भारतीय किसान यूनियन (पथिक) की मासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि जनपद में किसानों के नलकूपों के मोटर और तार चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस द्वारा चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि रामपुर मनिहारन क्षेत्र के घसौती व भाकले गांव से पिकअप वाहन द्वारा किसानों के इंजन, मोटर और तार चोरी करते हुए ग्रामीणों ने चोरों का वाहन पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बावजूद एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रामपुर मनिहारन थानाध्यक्ष द्वारा मामले का कोई खुलासा नहीं किया गया है, जबकि चोरों का पिकअप वाहन...