संभल, दिसम्बर 23 -- थाना नखासा क्षेत्र के गांव ततारपुर संदल में रविवार रात चोरों ने चार से पांच किसानों के ट्यूबवेलों से स्टार्टर चोरी कर लिए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और किसानों की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। सोमवार सुबह जब किसान मोहम्मद जरीफ, राजवीर त्यागी, करनपाल और युद्धवीर त्यागी अपने खेतों पर सिंचाई के लिए पहुंचे, तो ट्यूबवेल चालू नहीं हुए। जांच करने पर पता चला कि स्टार्टर चोरी हो चुके हैं। किसानों का कहना है कि यदि समय पर सिंचाई नहीं हो सकी तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। घटना की सूचना मिलने पर थाना नखासा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि ट्यूबवेलों से स्टार्टर चोरी की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि...