लखीमपुरखीरी, जून 6 -- क्षेत्र के गंगादीन पुरवा के रहने वाले किसान गौरव मिश्रा के खेत से सिंचाई को लगा मोटर चोरी हो गया। उसी रात कुछ ही दूरी पर मुन्नू पुरवा के एक किसान की मोटर चोरी हुई थी। मोटरों के चोरी हो जाने से ये किसान अपने खेतों में सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे इन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। गौरव मिश्रा को निशाना बनाते हुए चोरों ने उनके खेतों से पानी की हैवी मोटर चुरा ली गई थी। जब गौरव खेत को पानी लगाने के लिए घर से निकला और देखा कि वहां पर तो मोटर ही नही है। पढुआ पुलिस अभी तक चोरों क पता नहीं लगा सकी है। किसानों ने मांग की कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जाए। इस मामले पढुआ थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...