नोएडा, सितम्बर 13 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सोरखा गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए विवाद में अब नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। इससे पहले किसानों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद गुस्साए किसानों ने रविवार को सेक्टर-113 कोतवाली का घेराव करने का निर्णय लिया है। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-6 के सहायक प्रबंधक विनीत कुमार शर्मा की ओर से किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। कोतवाली में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि खसरा नंबर-834 और 819 पर सोनू, चेतन यादव, सुंदर, मोनू द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। शिकायत में कहा है कि 12 सितंबर को अवैध कब्जा हटाने के दौरान संबंधित लोगों ने प्राधिकरण और पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौच, बदसलूकी औ...