अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। कृषि विभाग एटा व अलीगढ़ जनपद में बसंत कालीन गन्ने के साथ उर्द व मूंग की सह फसली खेती को बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए किसानों को उर्द व मूंग की निशुल्क किट उपलब्ध कराई जा रही है। अलीगढ़ मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि किसानों को इस किट की ऑनलाइन बुकिंग जनवरी 2026 तक करनी होगी। जायद के सीजन में गन्ने के साथ दलहनी फसलों की अंत: फसली खेती करने से किसानों को गन्ना उत्पादन प्रभावित किए बिना दलहन का अतिरिक्त उत्पादन प्राप्त होगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ प्रदेश दलहन क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होगा। बताया कि निःशुल्क दलहन बीज मिनी किट में अलीगढ़ जनपद में उर्द की आठ मिनी किट एवं एटा में 32 मिनीकिट का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है। मूंग बीज के लिए अलीगढ़ जनपद में 1000 एवं एटा में 214 ...