रांची, अगस्त 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर विधानसभा के किसान यूरिया की भारी कमी और कालाबाजारी से जूझ रहे हैं। लेकिन उनकी इस कमी की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा है कि खुले बाजार में यूरिया तय कीमत से काफी अधिक दामों पर बिक रही है जबकि सरकारी केंद्रों पर यह उपलब्ध नहीं है। किसानों की समस्या पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा यदि जल्द किसानों की इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे मांडर विधानसभा क्षेत्र में उग्र आंदोलन करेंगे। पिछले महीनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है और अब यूरिया की कमी उन पर दोहरी मार कर रही है। इसी वर्ष गर्मी के दिनों में ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ था, परंतु आज तक किसानों को मुआवजे की भुगतान नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...