लखनऊ, जनवरी 28 -- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को लखनऊ में किसानों की प्रत्येक समस्या के प्रभावी समाधान और उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी सुलभ कराने के लिए कृषि विभाग के विशेष हेल्पलाइन नंबर-0522-2317003 को जारी किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कृषकों को एक ही प्लेटफार्म पर कृषि से जुड़ी तकनीकी और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराना है। कृषि विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से किसान अब डिजिटल कृषि सर्वेक्षण, फार्मर रजिस्ट्री, सोलर पंप और कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस हेल्पलाइन पर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की उपलब्धता और विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विवरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रात...