रामपुर, जनवरी 13 -- भाकियू भानु गुट की ओर से सोमवार को बिलासपुर तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसील में लेखपाल और कानूनगो खुलेआम किसानों से वसूली कर रहे हैं और तहसील क्षेत्र में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या है। इसका निदान नहीं हो पा रहा है। आवारा पशुओं के हमले से आए दिन किसानों की जान जा रही है वहीं राहगीर चोटिल भी हो रहे हैं। किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं। सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई के लिए सरकार द्वारा आवंटित धन का दुरुपयोग किया गया है। मानक के अनुसार...