गंगापार, जनवरी 10 -- किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर शुक्रवार 09 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक पंचायत एवं धरना तहसील करछना परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान तहसीलदार करछना बृजेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में अकोड़ा रजबहा अंतहिया ग्राम पंचायत में नहर टूटने व समय पर सफाई न होने से फसलों को हुए नुकसान, राजस्व विभाग की लापरवाही से सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं के कब्जे, किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद न मिलने तथा मिट्टी व बालू खनन में सक्रिय माफियाओं पर रोक लगाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन पदाधिकारियों ने की, जबकि संचालन ब्लॉक अध्यक्ष करछना वितमन्यु पांडेय ने किया। कार्यक्रम में संगठन मंत्री घनश्याम तिवारी, तालुका अध्यक्ष बेचन लाल सोनी सहित चाक...