बिजनौर, अक्टूबर 10 -- पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह को बिजनौर विधानसभा के गांव बांटपुरा, कुतुबपुर गढी,भगैन के गन्ना किसानों ने अपने गन्ना क्रय केंद्र को बिलाई चीनी मिल से हटवाकर अन्य शुगर मिल से सम्बद्ध करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह प्रमुख सचिव गन्ना बीना कुमारी मीणा एवं गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस से उनके कार्यालय बापू भवन में मिलें। दोनों अधिकारियों ने पूर्व सांसद को आश्वस्त किया कि इसी सत्र में तीनों गन्ना क्रय केंद्रों को अन्य चीनी मिल से सम्बद्ध करा दिया जाएगा। पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह किसानों के प्रार्थना पत्र एवं गन्ना समितियों के प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। बिलाई चीनी मिल द्वारा किसानों को भुगतान न करने की बा...