लखीमपुरखीरी, जनवरी 1 -- नव भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष गंगाराम राठौर ने कहा कि जिले के किसान गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। गोला , पलिया कलां और खंभारखेड़ा स्थित तीनों बजाज चीनी मिलों द्वारा अब तक किसानों को गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। मिलें चलने के बावजूद भुगतान न होने से किसान परेशान हैं और बेटा-बेटियों की शादी-विवाह जैसे जरूरी कार्यों के लिए धन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में किसानों ने वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की, ताकि जरूरतमंदों का भरण-पोषण हो सके। साथ ही भू-माफियों से ग्राम समाज की जमीन मुक्त कराकर गरीब किसान व मजदूरों को देने की मांग उठाई गई। बिजली बिल में 200 यूनिट तक माफी, ग...