मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- नगर के गन्ना समिति में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें गन्ना मूल्य बकाया मुस्कान का मुद्दा जोर-जोर से उठाया गया। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों पर बनाया जा रहे दबाव को लेकर गुस्सा जताया गया। मंगलवार को नगर की गन्ना समिति में हुई बैठक में गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा जोर-जोर से उठाया गया, कहा कि रोके गए 25 प्रति कुंतल का भुगतान अभी तक नहीं दिया गया। गन्ना खरीद के लिए अभी तक कोई भी क्रय केंद्र संचालित नहीं किया गया है। गांव में किसानों के जबरदस्ती स्मार्ट मीटर दबाव डालकर लगाए जा रहे हैं। किसानों ने कहा कि गांव में साफ सफाई नहीं हो रही। इससे पहले भी बीडीओ बिलारी को ज्ञापन दिया जा चुका है, जिसमें अनेकों समस्याएं रखी गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मौके पर बोलते हुए वक्ताओ ने कहा कि यदि ...