रुद्रपुर, जनवरी 21 -- जसपुर। भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में हुई मोटर चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए घटनाओं को रोकने को पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि किसानों के खेतों पर फसलों की सिंचाई को रखी विद्युत मोटरों की चोरी होने से भाकियू कार्यकर्ता नाराज हैं। बुधवार को किसानों ने घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने व मोटर चोरी की घटनाओं को रोकने को पुलिस को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने पुलिस को चेताया कि 25 जनवरी तक पुलिस ने किसानों की मोटर चोरी की घटनाओं का खुलासा न किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। यहां जगजीत भुल्लर, अमनप्रीत सिंह, जगदीप सिंह सहोता, उदय राज सिंह, उदय वीर सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...