शामली, जनवरी 19 -- एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक किसानों की ट्यूबवेल पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर उपकरण में तारों को चोरी कर लिया है। घटना के संबंध में पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में एक बार फिर अज्ञात चोरों ने किसानों को निशाना बनाया है। बीती रविवार की रात चोरों के गिरोह ने मुस्तफाबाद निवासी किसान हैदर, मिलिंद अग्रवाल, सब्बू, तिलका सहित कई अन्य किसानों के ट्यूबवेलों पर धावा बोल दिया। चोरों ने ट्यूबवेलों के ताले तोड़कर कीमती कॉपर केबल, मोटर और अन्य उपकरण चुरा लिए, जिससे किसानों को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने बताया कि चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्यूबवेलों पर चढ़ाई की और बिना किसी रोक-टोक के सामान चोरी लिया। घटना के बाद प्रभावित किसानों ने कांधला थाने पहुंचकर तहर...