आगरा, जनवरी 17 -- उत्तर प्रदेश किसान सभा की जिला इकाई ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि बीबीजीरामजी कानून वापस लिया जाए, मनरेगा योजना को बहाल किया जाए, साल में दो सौ दिन रोजगार, मजदूरी की दर सात सौ रुपये और पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए। मजदूरों के हित के खत्म किए गए 29 कानूनों को बहाल किया जाए, पूंजीपतियों के समर्थन में लागू की गई चारों श्रम संहिताओं को वापस लिया जाए, किसान विरोधी बीज विधेयक वापस लिया जाए, किसानों को सस्ते खाद, बीज, पानी की व्यवस्था हो, एमएसपी पर किसानों की फसल खरी...