सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- बिजौरा, हिन्दुस्तान संवाद। रबी फसल की सिंचाई के बाद अफजाई करने के लिए किसानों को इस समय यूरिया खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन साधन सहकारी समितियों पर उर्वरक की कमी से किसान खासे परेशान हैं। शुक्रवार को साधन सहकारी समिति बिजौरा पर इसका नजारा भी देखने को मिला। यूरिया खाद मिलने की सूचना पर कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में किसान सुबह से ही समिति पर जुटे रहे। समिति पर कुल 500 बोरी यूरिया खाद पहुंची थी, जो किसानों की भीड़ के सामने कुछ ही देर में खत्म हो गई। खाद पाने के लिए किसानों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कई किसान घंटों इंतजार करने के बाद भी यूरिया नहीं मिलने से मायूस होकर वापस लौट गए। रामकुमार, जफर अली, सुमिरन आदि किसानों ने बताया कि समय पर खाद न मिलने से गेहूं और अन्य रबी फसलों की पैदावार प्रभावित हो सकती है। ...