रामगढ़, मई 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। चोकाद स्थित गोला दर्पण प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय में गुरुवार को किसानों की बैठक नाबार्ड के जिला प्रबंधक दीपा प्रियंका की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए किसानों ने जिला प्रबंधक के समक्ष मिट्टी जांच का प्रशिक्षण आयोजित करने, मिनी कोल्ड स्टोर का निर्माण, बाज़ार लिंकेज, ग्रामीण रूरल हार्ट, किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य कई समस्याओं को रखा। जिला प्रबंधक ने किसानों की समस्या को समाधान करने का भरोसा देते हुए कंपनी के सीईओ व लेखपाल को मैनेजमेंट कॉस्ट का ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने, किसानों की संख्या बढ़ाने, टर्नओवर बढ़ाने, शेयर धारक को शेयर प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा गया। इस दौरान नाबार्ड प्रदत्त मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीडीएम ने कहा कि मोबाइल वैन...