बिजनौर, सितम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनितिक की पंचायत में किसानों ने जिले में बढ़ते गुलदार के आतंक से निजात दिलाने, गुलदार के हमले में घायल हुए लोगों कों मुआवजा दिलाने, मील द्वारा वुआई कराये गए गन्ने 23 की जांच कराने, मील द्वारा किसानो कों अच्छी प्रजाति के बीज उपलब्ध कराने आदि समस्याओं के निदान की मांग की गई। बाद में संगठन की ओर से संबोधित एक ज्ञापन वन विभाग को सौंपा। छतरपाल सिंह की अध्यक्षता एवं अलोक त्यागी के संचालन में गन्ना समिति प्रांगण में हुई पंचायत में समस्या के समाधान को रणनीति बनाई गई। जिला सचिव लोकेन्द्र चौधरी ने किसानों की समस्याओं को उठाया।ब्लॉक अध्यक्ष अलोक डागर ने कहा कि जिले में पूर्व से गुलदारों का बहुत आतंक फैला हुआ है, जिससे कई किसानों व बच्चो की जान भी जा चुकी है। गुलदार जगह-जगह पर देखे जा रहे हैं, इन्हें जल्द ...