घाटशिला, दिसम्बर 17 -- पोटका, संवाददाता। पोटका प्रखंड अंतर्गत खरियासाई ग्राम में मंगलवार को पोटका लैंप्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजिव सरदार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का ससमय, पारदर्शी और उचित मूल्य पर भुगतान सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि लैंप्स केंद्र के संचालन से क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने में बड़ी सहूलियत होगी। अब किसानों को दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा और वे सीधे केंद्र पर धान की बिक्री कर सकेंगे। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार किसानों के हित में लगातार ठोस कदम उठा रही है। उद्घाटन कार्...