बिजनौर, सितम्बर 15 -- अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में ग्राम बरूकी स्थित एक वेंकट हॉल में पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा से पूर्व हवन यज्ञ किया गया। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के जाट समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रविवार को श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमन सिंह ने कहा कि सतपाल सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के अनुयाई रहे। वह किसानों और मजदूरों के हमदर्द और किसानों की आवाज को बुलंद करते रहे। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने सरकार द्वारा पूर्व राज्यपाल को कोई भी मान सम्मान ना दिए जाने की निंदा की। इस अवसर पर सतपाल मलिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नितिन मौर्य, विकुल मलिक, सुरेश आर्य, गजेंद्र सिंह,...