सराईकेला, जून 12 -- सरायकेला।समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, डेयरी विकास, पशुधन, मत्स्य पालन क्षेत्र में डीएमएफटी अंतर्गत योजनाएं, केज कल्चर, बागवानी (हॉर्टिकल्चर), संरक्षित फूलों की खेती, अर्बन फार्मिंग, किसान समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-केवाईसी इत्यादि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने सभी विभागों से संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति, निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि, योजनावार प्राप्त आवेदनों एवं उनके निष्पादन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को डेयरी योजना में अपेक्षित ...