जहानाबाद, सितम्बर 20 -- खेती किसानी के मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करे पार्टियां किसान समागम में 32 संगठनों ने निभाई भागीदारी, जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। शहर के नगर भवन में शनिवार को बिहार किसान समागम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बिहार के संयुक्त किसान मोर्चा के 32 किसान संगठनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कृषि संबंधी नीतियों का गहन विश्लेषण किया गया। मोर्चा के नेताओं ने राजनीतिक पार्टियों से खेती किसानी के मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने तथा अगले पांच साल में उनकी कृषि नीतियां बताने की पुरजोर मांग रखी। कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में पटना उच्च न्यायालय के युवा अधिवक्ता आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि देश में 57 प्रतिशत आबादी किसानों की है। उन्हें अन्नदाता कहा जाता है किंतु वह स...