फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- टूंडला में बाजरा की खरीद न होने पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मंडी समिति टूंडला पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र संचालक पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। बाजरा खरीद के लिए मंडी समिति में 1400 कुंतल क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया था। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बाजरा की खरीद शुरू की गई। शुक्रवार सुबह 12 बजे तक लक्ष्य की पूर्ति हो गई। उसके बाद बाजरा लेकर पहुंचे किसानों को वापस लौटा दिया। बाजरा न बिक पाने से नाराज किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला प्रभारी शीलू सिकरवार दोपहर ढाई बजे मंडी समिति के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने मंडी के गेट पर बाजरा से लदी ट्रैक्टर ट्राली को लगा दिया, जिससे कोई भी वाहन ल...