बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मंगला स्थान में गुरुवार को सम्राट अशोक जागृति मंच के प्रतिनिधियों ने बैठक की। मंच के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने कहा कि इसमें किसान बाग में दो फरवरी को शहीद जगदेव प्रसाद की 104वीं जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। लोगों ने उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी, आशुतोष कुमार मौर्य, कल्याण कुमार, पवन कुमार, प्रो. सच्चिदानंद प्रसाद वर्मा, डॉ. बीपी भारती, सतीश कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार, उमेश कुमार, दिलीप कुमार मंडल, विवेक कुमार, चंद्रदीप कुमार, संजय मेहता, राजनंदन मौर्य, अशोक कुमार, प्रकाश प्रसाद व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...