नई दिल्ली, जुलाई 12 -- 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने पूरे देश को झकझोर रख दिया था। इस हादसे में 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स में से 241 लोगों की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर 19 लोगों की जान चली गई। भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई अहम और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इनमें विमान के दोनों इंजनों की ईंधन सप्लाई का कटऑफ होना सबसे अहम खुलासा माना जा रहा है।विमान के इंजन बंद होने का क्या मतलब है? AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विमान के टेकऑफ करने के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच "RUN" से "CUTOFF" स्थिति में चले गए।...