गिरडीह, अक्टूबर 4 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो ग्राम में गुरुवार को विजयदशमी के अवसर पर जहां लोग मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन और मेले में घूमने में व्यस्त थे, वहीं कुछ लोगों ने संगठित तरीके से मारपीट और लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि महिलाओं के गले से जेवरात छीन लिए गए और दुकान से लाखों रुपये नगदी व सामान की लूट हुई। पीड़ित अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक गिरिडीह, एसडीपीओ खोरीमहुआ, इंस्पेक्टर जमुआ और हीरोडीह थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनका घर में ही राशन व श्रृगार की दुकान है। गुरुवार को मेला होने के कारण पूरा परिवार दुकान पर ही मौजूद था। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर महिपाल गुप्...