नई दिल्ली, अगस्त 12 -- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 100 किमी दूर शव के कई टुकड़े अलग-अलग मिलने से सनसनी फैल गई थी। अगस्त में हुए इस कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में पाया गया है कि शव महिला का था और कुल 19 स्थानों पर लाश के टुकड़े मिले थे। खास बात है कि तब भी सिर बरामद नहीं हुआ था, लेकिन अब पुलिस ने इसका भी पता लगा लिया है। इस केस में कुल 3 तीन पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनमें मृतक महिला का दामाद भी शामिल है। लाश के टुकड़े चिंपूगनहल्ली में मिले थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने यह साफ किया था कि शव महिला का है। साथ ही टुकड़ों पर आभूषण से संकेत मिल रहे थे कि हत्या किसी लालच में नहीं की गई थी। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाना शुरू की। एसपी अशोक केवी ने केस में क...