देवरिया, अगस्त 30 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। किश्त वसूलने गए एक फाइनेंस कंपनी के फिल्ड अफसर के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। फिल्ड अफसर के तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने वाले पिता व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के छेरिहा गांव में शुक्रवार को भारत फाइनेंस लिमिटेड बैंक के फील्ड अफसर नवीन मद्धेशिया ऋण की किश्त लेने गए थे। किश्त जमा करने की बात कहने पर पिता, उसके पुत्र उलझ गए और मारपीट किया। इस हमले में नवीन का बायां हाथ टूट गया। घायल अवस्था में उन्हें पहले सीएचसी गौरीबाजार ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। गौरीबाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक नंदा प्रसाद ने बताया कि पिता और दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।...