पीलीभीत, जनवरी 19 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के देशनगर बाहरी चुंगी निवासी राजो देवी पत्नी महेंद्र पाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 17 जनवरी को उसका 17 वर्षीय पुत्र आकाश राठौर नकटादाना चौराहा स्थित सेंट एलाइसिस कॉलेज जाने के लिए निकला था। जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की। कॉलेज में जाकर पता चला कि उस दिन वह स्कूल गया ही नहीं था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...