गंगापार, दिसम्बर 22 -- विजय शंकर पुत्र शियाराम का 16 वर्षीय पुत्र अविनाश राय रविवार शाम करीब 5:30 बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की बावजूद इसके किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका। काफी प्रयासों के बाद भी जब अविनाश का पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी कौंधियारा अनूप सरोज ने बताया कि किशोर की खोज के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस टीम भेजी गई है तथा आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...