लातेहार, सितम्बर 29 -- बारियातू। भाजपा चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने पत्र जारी कर मंडल उपाध्यक्ष किशोर प्रसाद को शिक्षा, आपूर्ति व कल्याण विभाग के लिए सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। सांसद श्री सिंह ने प्रखंड कार्यालय में होने वाली बैठकों में शिक्षा, आपूर्ति व कल्याण विभाग के लिये सांसद की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे। इधर तीन विभागों के प्रखंड सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर भाजपार्इयों ने किशोर प्रसाद को बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से देवनंदन प्रसाद, बजरंग प्रसाद, अरविंद प्रसाद सहित अन्य शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...