औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- औरंगाबाद में संचालित सुरक्षित स्थान में गड़बड़ी सहित अनियमितता की शिकायत की गई है। किशोर न्याय बोर्ड के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह एसीजेएम ने अपर निबंधक, किशोर न्याय सचिवालय, उच्च न्यायालय पटना को इस विषय पर कार्रवाई के लिए एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, औरंगाबाद की अध्यक्षता में 30 अगस्त को डीएलएमसी की बैठक में सुरक्षित स्थान औरंगाबाद में संसीमित किशोरों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। 16 अगस्त को सुरक्षित स्थान के प्रभारी अधीक्षक ने टेलीफोन से सूचना दी थी कि एक दर्जन किशोर वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इस मामले में बाल संरक्षण ईकाई, औरंगाबाद के सहायक निदेशक ने न तो बालकों को वाहन उपलब्ध कराया और न ही डॉक्टर उपलब्ध हुए। समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई गाड़ी का वह निज...