लखनऊ, जनवरी 1 -- इटौंजा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक किशोर ने फंदे से लटक कर जान गवां दी। किशोर काफी समय से बीमार चल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। इटौंजा इलाके के किशुनपुर गांव निवासी 14 वर्षीय सचिन काफी दिनों से बीमार चल रहा था। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को उसने घर के पीछे के भूसा रखने वाले कमरे में जाकर लिंटर की सरिया में रस्सी बांध फंदे से लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...