गोड्डा, जनवरी 23 -- गोड्डा संवाद सूत्र तस्वीर023 सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ीघाट गांव में शुक्रवार को एक 15 वर्षीय किशोर द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल किशोर को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल किशोर की पहचान मटरू महतो (15 वर्ष), पिता कपिलदेव महतो, निवासी दाढ़ीघाट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किशोर ने घर में रखे ब्लेड से अपनी गर्दन काटने का प्रयास किया, जिससे उसकी गर्दन गहराई तक कट गई और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। घटना के समय किशोर घर में अकेला था। परिजन ने बताया कि उसकी मां...