संभल, जुलाई 15 -- कोतवाली के जवाहर रोड पर रविवार की रात स्कूटी का ताला तोड़ते लोगों ने किशोर को पकड़ लिया। किशोर को मारपीट कर परिजनों के हवाले कर दिया। रविवार की रात 9 बजे जवाहर रोड पर एक दुकान के बाहर एक स्कूटी खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक किशोर व पहुंचा और चाबी लगाकर स्कूटी को खोलने की कोशिश करने लगा। पास खड़े युवक ने दुकानदार से जानकारी की तो उसे स्कूटी उसने अपनी बताई। इस पर स्कूटी का ताला तोड़ते किशोर को पकड़ लिया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई और किशोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी किशोर के परिजनों को दे दी। किशोर होने के कारण कोई कार्रवाई न करके परिजन आ जाने पर उनके सुपुर्द कर दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...