महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। किशोर को बंधक बनाकर दबंगों के द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। शहर के सुभाष नगर के पास रहने वाली अनुराधा सिंह पत्नी स्व अरविंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तीन नवंबर को उसके 16 वर्षीय पुत्र अनुरुद्ध सिंह को निखिल राजपूत अपने दोस्तों के साथ चंद्रिका देवी मंदिर के पीछे पहाड़ पर ले गया और बंधक बनाकर मारपीट की। पुलिस से शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित निखिल राजपूत निवासी शेखूनगर, भूरा राजपूत निवासी कुलैहडा मझगंवा हमीरपुर, अंशुल राजपूत राठ के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...