आरा, जनवरी 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। पुलिस ने अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुरा गांव में छापेमारी कर अपहरण के मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर देवनाथ यादव और झलक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हो कि एक माह पहले डेढ़गांव की महिला पूनम देवी अगिआंव बाजार होकर बहरी महादेव धाम आ रही थी। रास्ता भटक कर अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के ही वीरपुरा गांव चली गयी, जहां उसके बच्चे को गायब कर दिया गया। अनुसंधान में लगी पुलिस ने वैज्ञानिक तौर-तरीके का इस्तेमाल करते हुए देवनाथ यादव और झलक यादव को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...