बक्सर, जनवरी 20 -- पेज तीन के लिए ----- शिकायत नगपुरा गांव के किशोर का बाइक सवार अपराधियों ने किया प्रयास एफआईआर के लिए पिता ने सिमरी थाने में दिया लिखित आवेदन सिमरी, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव के एक किशोर को अपह्रत कर अपने साथ ले जा रहे बाइक सवार अपराधियों का मंसूबा फेल हो गया। रास्ते में पुलिस की तैनाती देख अपराधी किशोर को बाइक से उतारकर भागने में सफल हो गए। बाद में अपराधियों के चुंगल से आजाद किशोर किसी तरह अपने घर पहुंचा। उसके द्वारा घटना की आपबीती सुनाने के बाद परिजनों को जैसे काठ मार गया। किशोर के पिता फौरन सिमरी थाना पहुंच घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले को लेकर पिता ने थाने में लिखित शिकायत की है। नगपुरा गांव निवासी अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा थाने में दिए आवेदन के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 09:10 बजे उनका 13 वर्ष...