खगडि़या, अक्टूबर 12 -- चौथम । एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेगाछी गांव में सोए अवस्था में 14 वर्षीय किशोर निवास कुमार की धारदार हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार की रात हुई इस घटना में मृत किशोर के पिता द्वारा पांच लोगों को नामजद किया गया गया है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुख्य फरार अभियुक्त अक्षय कुमार जो मृतक का चचेरा भाई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उसका अपने ही परिवार में अवैध सबंध था। जिसे देख लेने के बाद घटना को अंजाम दिया गया। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...