संभल, अगस्त 29 -- जारई रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की शाम किशोर की मौत हो गई । परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने पर परिजन बिना कार्रवाई के सब घर ले गए। थाना कुढफतेहगढ क्षेत्र के गांव दियोरा खास निवासी जसवंत ने बेटे को बुखार के साथ पेट में दर्द होने पर बुधवार की दोपहर तीन बजे 13 वर्षीय बेटे अजय को जारई रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार की शाम को हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने किशोर को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन किशोर को शहर के और क्लीनिक नगर पर ले गए। वहां भी चिकित्सक ने किशोर को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया, लेकिन जब तक मुरादाबाद ले जाते किशोर ने दमतोड़ दिया। किशोर की मृत्यु के बाद परिजन शव को लेकर जारई गेट क्लीनिक पर दोबारा पहुंचे और वहां ...