संभल, नवम्बर 7 -- धनारी। थाना क्षेत्र के गांव भिरावटी में डेंगू से दो लोगों की उपचार के दौरान मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की रात किशोर राहुल (14) की मौत के बाद विभाग की टीम गुरुवार को हरकत में आई और गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर पहुंचे चिकित्सकों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाएं वितरित कीं। टीम ने लोगों को साफ-सफाई रखने, उबला पानी पीने और मच्छरों से बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया। गांव में अब तक दो डेंगू आशंकित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक ग्रामीण निजी डॉक्टरों और अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। गुरुवार को लगे कैंप में कुल 152 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 32 की बुखार जांच की गई। जांच में दो मरीज मलेरिया पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें तत्काल दवा ...