मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में घर के कमरे की छत में लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले को लेकर जांच पडताल कर रही है। कस्बे के मोहल्ला गंज निवासी 17 वर्षीय दीपांशु पुत्र रवि के माता-पिता की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। बड़ा भाई अपनी बहनों के साथ दिल्ली में रहता है। दीपांशु घर में अकेला रहता था और कस्बे में स्थित परचून की दुकान पर नौकरी करता था। गांव तालड़ा की रहने वाली उसकी मौसी की लड़की जानसठ के स्कूल में पढ़ती है। शनिवार दोपहर को स्कूल से मौसी की लड़की दीपांशु के घर पहुंची तो दरवाजा खोलते ही वह दंग रह गई। घर के अंदर कमरे की छत में दीपांशु का शव लटका हुआ था। मौसी की लड़की ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना म...