बिजनौर, जनवरी 23 -- जलालाबाद में किशोर की पीट पीट कर हत्या के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने संबधित धाराओं में दर्ज मुकदमें के आधार पर चालान कर दिया है। जलालाबाद में मजाक उड़ाने पर गुस्से मे आकर अरमान पुत्र महबूब की मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने मृतक के भाई शाहबाज पुत्र स्व0 महबूब निवासी मौ० शेखसराय कस्बा जलालाबाद नजीबाबाद की तहरीर के आधार पर आरोपी गफ्फार पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मौ० महलसराय जलालाबाद, हाल निवासी आसरा आवास कालोनी जलालाबाद नजीबाबाद को गिरफ्तार किया है, इससे पूर्व पुलिस अन्य आरोपी शमशाद पुत्र अनवार को जेल भेज चुकी है। सीओ नितेश प्रताप ने बताया कि आरेपियो की गिरफ्तारी के लिये गठित टीम ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकडी का टुकड़ा बरामद किया गया है।

हिंदी ह...