हापुड़, सितम्बर 15 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम होशदारपुर गढ़ी में एक हेडकांस्टेबल के घर पर सीतापुर जनपद के दो किशोरों को बंधक बनाकर जबरन 15 माह तक काम करने के मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप था कि किशोरों को भूखा रखा जाता है, कमरे में बंद किया जाता और बाहर कुत्ते बांधकर उन्हें निकलने नहीं देते थे। पिछले करीब 15 महीने तक चले इस अमानवीय कृत्य का खुलासा तब हुआ था, जब किसी अज्ञात व्यक्त ने 1098 पर कॉल कर जानकारी दी। जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू कराकर किशोरों को मुक्त कराकर राजकीय बाल संरक्षण केंद्र मेरठ भेज दिया था और उनके परिजन को सूचना दे दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएचटी थाने में तैनात उपनिरीक्षक लालाराम मीणा ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि...