बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच। हत्याकांड में दो किशोरों की हत्या में बलि देने की आशंका बरकरार है। ग्रामीणों को भी शक है कि कहीं बलि तो नहीं दी गई है। लहसुन की बुआई से मना करने को लेकर इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दिया गया। उधर बुधवार रात आठ बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होने को थाने से कागज पहुंचे। लगभग नौ बजे से दो चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की। जो गुरुवार को तड़के चार बजे तक चला। जिसकी वजह से गुरूवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट एसपी दफ्तर को मुहैया हुई है। हलांकि एफआईआर के ब्यौरा व रिपोर्ट के बारे में बताए जाने से अफसर अभी भी कन्नी काट रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...