शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- फोटो 52, 53::: शाहजहांपुर, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बर्तन धुलवाने के बहाने किशोरी को घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित पक्ष के अनुसार, बुधवार शाम करीब चार बजे मोहल्ले में रहने वाली मुन्नी ने बर्तन धुलवाने के बहाने उसकी 14 वर्षीय चचेरी बहन को अपने घर बुलाया। आरोप है कि किशोरी के घर के अंदर जाते ही महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। घर के भीतर पहले से मौजूद आरिफ पुत्र अजीम निवासी मोहल्ला चौक आला खां ने किशोरी को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दौरान किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर...