गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने किशोरी को बहलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में नाबालिग और उसके भाई को पकड़ा है। नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजकर आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाक्षेत्र में रहने वाली किशोरी 22 जुलाई को लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने 15 अगस्त को पीड़िता को गाजियाबाद स्टेशन से बरामद किया था। पीड़िता ने बताया कि पास में रहने वाला किशोर बहलाकर उसे कानपुर ले गया था। यहां किशोर के भाई अर्जन निवासी फतेहपुर ने उससे दुष्कर्म किया। दोनों के चंगुल से छूटकर वह गाजियाबाद पहुंची। मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया, जिससे पूछताछ के बाद अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...