हापुड़, अगस्त 30 -- एसपी के दिशा-निर्देश पर अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले मे फरार चल रहा वांछित को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह के दिशा-निर्देश पर अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर नाबालिग से दुष्कर्म करने के अभियोग में नामजद/वांछित राहुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम निधावली को देहरा बम्बा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...